कोलकाता। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेहमानों का सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच में एक तरफ जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम क्लीन स्विप के इरादे से उतरेगी, वहीं दूसरी ओर केरल पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्ट इंडीज की टीम मैच जीतकर इज्जत बचाने का प्रयास करेगी.
टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया था, वहीं दूसरे टी-20 मैच में 8 रन से शिकस्त दी थी. तीसरे टी-20 में भारतीय टीम को पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है.
भारत और विंडीज टी-20 में हेड टू हेड
बात करें दोनों टीमों के बीच मुकाबले की तो भारत और वेस्टइंडीज की टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अभी तक कुल 19 बार भिड़ी हैं . इनमें भारत ने 12 बार बाजी मारी है, जबकि कैरेबियाई टीम 6 मैचों में विजयी रही है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. तीसरे टी-20 मैच में टॉस शाम 6.30 बजे होगा, जबकि मैच में पहली गेंद शाम 7 बजे फेंकी जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक