स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. मैच पुणे में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.

मौजूदा सीरीज में भारत आगे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में दो मुकाबले हो चुके हैं और तीसरा मैच अब पुणे में खेला जाना है. जिस पर हर किसी की नजर रहेगी, क्योंकि सीरीज में भले ही टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे है, लेकिन अबतक दोनों ही मैच में जिस तरह से वेस्टइंडीज की टीम ने खेल दिखाया है वो कमाल का रहा है. सीरीज के पहले वनडे मैच में भले ही वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कैरेबियाई टीम ने टीम इंडिया के सामने 323 रन का बड़ा टारगेट सेट किया था.

सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी कैरेबियाई टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 322 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भी 321 रन बनाए और मैच टाई हो गया था, और अब ऐसे में सीरीज के तीसरे वनडे मैच में गजब का रोमांच आ गया है. देखना ये है कि सीरीज के तीसरे वनडे मैच में बाजी कौन मारता है.

जीतना है मैच तो यहां करना होगा कमाल

टीम इंडिया को अगर सीरीज के तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल करनी है तो इंडियन गेंदबाजों को अपनी धार पकड़नी होगी. भारतीय टीम के गेंदबाज अबतक अपने नाम के मुताबिक काम नहीं दिखा सके हैं. सीरीज के पहले वनडे मैच में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे, और सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी यही हाल रहा, जिसके चलते भारतीय टीम सीरीज के दूसरे वनडे मैच को जीत नहीं सकी. ऐसे में अब देखना ये होगा कि सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज अपने लय में लौटते हैं या नहीं.

कोहली पर रहेगी नजर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी पर नजर रहेगी. अब देखना ये है कि कोहली की आंधी को रोकने के लिए कैरेबियाई गेंदबाज किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं. विराट कोहली ने मौजूदा सीरीज के दोनों ही मैच में शानदार शतक जड़े हैं. ऐसे में देखना ये है कि अब सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भी ये कमाल करने में कोहली कामयाब हो पाते हैं या नहीं.