स्पोर्ट्स. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज तो खत्म हो गई. जहां टीम इंडिया ने दोनों ही मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते और वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज में सफाया कर दिया. अब दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है.
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से होने जा रही है. लिमिटेड फॉर्मेट के क्रिकेट की ये सीरीज 5 मैच की है.
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा.
- दूसरा वनडे मुकाबला 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
- सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 27 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा.
- चौथा वनडे मैच 29 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा.
- और फिर सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मैच 1 नवंबर को थिरुवनंथपुरम में खेला जाना है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले डे-नाइट होंगे. जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे.