स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। जिस पर सबकी नजर रहेगी। क्योंकि जीतने वाली टीम सीधे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाएगी. मैच क्राइस्टचर्च के हैग्ले ओवल में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार देर रात 3 बजे से शुरू होगा.
टूर्नामेंट में भारत
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन एकतरफा रहा है ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते. तो वहीं क्वार्टफाइनल में बांग्लादेश को हराया और अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत है. ग्रुप मुकाबले में दो मैच भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीतकर रिकॉर्ड भी बनाया है.
टूर्नामेंट में पाकिस्तान
मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें, तो पाकिस्तान ने अपने ग्रुप मुकाबले में 2 मैच में जीत हासिल की है. तो वहीं एक मैच में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. क्वार्टरफाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था.
इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार खेल का नजारा पेश किया है. युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम बैलेसिंग तो नजर आ ही रही है. साथ ही दमदार प्रदर्शन भी कर रही है. शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. कप्तान पृथ्वी शॉ खुद बेहतर खेल दिखा रहे हैं. गेंदबाजी में शिवम मावी और कमलेश नागरकोटि का कोई जवाब नहीं है. उनकी रफ्तार और लय, लेंथ के आगे विरोधी टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं.
कोच द्रविड़ की स्पेशल मीटिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों के साथ एक खास और अलग मीटिंग की है और युवा खिलाड़ियों को कुछ खास टिप्स दिए हैं. जिससे युवा खुद पर ज्यादा दबाव ना महसूस करें.