स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पांचवां वनडे मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने इस मुकाबले को बड़ी ही आसानी से जीत लिया. इस मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की, इस जीत के साथ ही भारतीय  टीम ने 5 वनडे मैच की सीरीज में 3-1 से अपना कब्जा भी जमा लिया.

9 विकेट से जीता भारत

सीरीज के पांचवें वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार  खेल का नजारा पेश किया. मैच में टॉस का बॉस वेस्टइंडीज की टीम बनी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम भारतीय टीम के सामने एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सकी. इंडियन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और कैरेबियाई टीम को 31.5 ओवर में 104 रन पर ढेर कर दिया. वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, कप्तान होल्डर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, सैमुअल्स ने 24 रन की पारी खेली.

टीम इंडिया की गेंदबाजी

सीरीज के पांचवें वनडे मैच में भी भारतीय टीम के गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. भारतीय टीम की ओर से रविंन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले. जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को 2-2 विकेट मिला. भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

105 रन के टारगेट को आसानी से किया चेज

भारतीय टीम ने 105 रन के टारगेट को बड़ी ही आसानी से चेज कर लिया. 14.5 ओवर में ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य  हासिल कर लिया. भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा 56 गेंद में 63 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में रोहित ने 5 चौका और 4 सिक्सर उड़ाए. विराट कोहली ने 29 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे. शिखर धवन 6 रन बनाकर आउट हो गए.

3-1 से सीरीज पर कब्जा

भारतीय टीम ने 5 वनडे मैच की सीरीज में 3-1 से अपना कब्जा जमा लिया. सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. दूसरा वनडे मैच टाई रहा. तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को करारी हार मिली. सीरीज के चौथे वनडे मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम ने जीत हासिल की, और फिर सीरीज के पांचवें वनडे मैच में भी टीम इंडिया ने  बड़ी जीत हासिल कर ली.