सिडनी। भारत ने रोमांच से भरे दूसरे टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी. भारत की जीत में हीरो हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने अंतिम ओवर में जीत के लिए जरूरी 14 रन महज 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिए. मैच में कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया. इस जीत के साथ ही तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में भारत को अजेय बढ़त मिल गई है.

सिडनी के प्रसिद्ध सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित दूसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 194 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर फैसले को गलत साबित कर दिया. आस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू वेड ने 32 गेंदों में 58 रनों की आक्रामक पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 46 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में टी नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहें, जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं दीपक चाहर ने अंतिम ओवर में 17 रन देकर भारत के लिए मुश्किल स्कोर बना दिया था.

जीत के लिए 195 स्कोर बनाने उतरी केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई, लेकिन चंद ओवर खत्म होने के बाद दोनों ने अपने बल्ले खोलने शुरू कर दिए. शिखर धवन ने 52 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 30 रन बनाए. पहला विकेट गिरने के बाद आए विराट कोहली ने चेस करते हुए रन के रफ्तार को कम नहीं होने दिया और 24 गेंदों में 40 रन बनाए. राहुल के पेवेलियन जाने के बाद आए संजू सैम्सन ने 10 गेंदों में 15 रनों की पारी खेल पाए. वहीं कोहली के आउट होने के बाद आए श्रेयस अय्यर ने भी रन रेट में भारत को पीछे नहीं होने दिया. लेकिन जीत का सेहरा हार्दिक पंड्या के सिर बंधा, जिन्होंने आखिरी ओवर में 2 गेंद शेष रहते हुए जीत के लिए 14 रन बना भारत की झोली में श्रृंखला डाल दी.