स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 17 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने वनडे के बाद अब टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप की. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. जबकि वेंकटेश अय्यर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस देकर टीम को जीत दिलाई. वेस्टइंडीज के लिए कोलकाता में खेले गए इस मैच में निकोलस पूरन ने 61 रनों की अच्छी पारी खेली.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी. टीम लिए निकोलस पूरन ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 8 चौके और एक छक्का भी लगाया. जबकि रोवमैन पॉवेल ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए. उनकी इस पारी में दो चौके और दो छक्के भी शामिल रहे.
कप्तान कायरन पोलार्ड महज 5 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जेसन होल्डर 2 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों खिलाड़ियों को वेंकटेश अय्यर ने आउट किया. रोस्टन चेज 12 और ओपनर शाई होप 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. मेयर्स भी 6 रन ही बना सके.
टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 1.5 ओवर में 15 रन दिए. वे इस दौरान चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. वेंकटेश अय्यर ने 2.1 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. डेब्यू मैच खेले आवेश खान को एक भी विकेट नहीं मिला. जबकि हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटको. उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन दिए. शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक