इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के चूना पोस्‍ट में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्‍टर तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया. भारतीय वायुसेना के क्रैश हुए हेलीकॉप्टर MI17 V5 में 7 लोग सवार थे. इनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक घायल है.

हेलीकॉप्टर में सवार लोगों में से 5 अधिकारी एयरफोर्स के थे, वहीं 2 जवान आर्मी के थे. एयरफोर्स ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं घायल जवान की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

बता दें कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार 8 अक्‍टूबर को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाने वाली हैं. 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस होता है. इसी मौके पर वे MI-17 V5 से ही वहां जाएंगी. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

MI-17 V5 हेलीकॉप्टर चीन की सीमा से 12 किमी दूर खिरमू इलाके में क्रैश हो गया. मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद है.