दिल्ली। भारतीय सेना ने व्हाट्सएप जैसा ही स्वदेशी मैसेजिंग एप डेवलप किया है। इसका नाम सिक्योर एप्लिकेशन फॉर इंटरनेट (साई) रखा गया है। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी।

खास बात ये है कि सेना का ये एप पूरी तरह से स्वदेशी है और सेना का यह मैसेजिंग एप पूरी तरह से सुरक्षित होगा। वह इस एप का इस्तेमाल सेना आपसी कम्युनिकेशन के लिए करेगी। एप एंड टू एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विस को सपोर्ट करेगा। यह मैसेजिंग एप एंड्रॉयड बेस्ड इंटरनेट सर्विस इस्तेमाल करने वाले स्मार्टफोन के लिए होगा।

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि साई भारत में पहले से मौजूद मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, संवाद और जिम्स जैसा होगा। यह एंड टू एंड इंस्क्रिप्शन मैजेसिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करेगा। साई का पूरे देश में सेना द्वारा सुरक्षित रूप से संदेश भेजने के लिए उपयोग किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने एप की कार्यप्रणाली की समीक्षा के बाद कर्नल साई शंकर की प्रतिभा एवं कौशल की सराहना की है, जिन्होंने यह एप विकसित किया है। ये सेना की एक और शानदार उपलब्धि कही जा रही है।