Shubhanshu Shukla Met Wife And Son: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन में 18 दिन रहने के बाद 15 जुलाई 2025 को धरती पर सकुशल लौट आए हैं। धरती पर वापसी के दूसरे दिन लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने अपने परिवार से मुलाकात की। शुभांशु शुक्ला ने पत्नी कामना शुक्ला (Kamna Shukla) और 6 साल के बेटे किआश से मुलाकात की। इस दौरान शुभांशु काफी इमोशनल दिखाई दिए। पत्नी को गले लगाने के बाद उनकी पत्नी की आंखों से आंसू बह रहे थे। उन्होंने पत्नी को गले लगाया और बेटे को गोद में उठाकर दुलार किया।

एक ही जगह पर 3 घंटे में 10 एक्सीडेंट: चलते-चलते लोग अचानक गिर जा रहे, आखिर क्या है इसके पीछे का राज? देखें वीडियो

दरअसल इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों की सफल यात्रा के बाद प्रशांत महासागर में स्प्लेशडाउन करने वाले शुभांशु शुक्ला को ह्यूस्टन स्थित एक विशेष सुविधा केंद्र में उनके परिवार ने गले लगाकर स्वागत किया। परिवार से मुलाकात से पहले उनका प्रारंभिक मेडिकल टेस्ट किया गया था।

यह भी पढ़ें: जीजा-साली काम-वासना में लिप्त थे, बेडरूम में घुस आया पति, माफी मांगने पैरों पर गिरी और…, जिसने भी सुनी ये घटना, सिहर उठा

19 दिन बाद पत्नी और बेटे से मिलने का फोटो शुभांशु शुक्ला ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शुभांशु ने लिखा- अंतरिक्ष की उड़ान अद्भुत होती है, लेकिन लंबे समय बाद अपनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत होता है। धरती पर लौटकर जब परिवार को गले लगाया तो लगा कि जैसे घर आ गया।

यह भी पढ़ें: व‍िराट कोहली ही जिम्मेदार! बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, लिखा- कोहली ने फैन्स से फ्री में व‍िक्ट्री परेड में आने की अपील…?

शुभांशु ने पोस्ट के जरिए बताया- अंतरिक्ष में जाने से पहले वे 2 महीने क्वारंटीन थे। उन्हें परिवार से 8 मीटर की दूरी बनाकर रखनी होती थी। मेरे छोटे बेटे को बताया गया कि उसके हाथों में कीटाणु हो सकते हैं, इसलिए वह पापा को नहीं छू सकता। हर बार वह अपनी मां से मासूमियत से पूछता, ‘क्या मैं अब हाथ धोकर पापा को छू सकता हूं? ये काफी चुनौतीपूर्ण था।

यह भी पढ़ें:  ‘तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे…,’ सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की हंसी-ठिठोली; ये सिर्फ सियासी मुस्कान या महाराष्ट्र में फिर से पक रही कोई नई खिचड़ी?

बता दें कि एक्सियम मिशन 4 के तहत 25 जून को शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:01 बजे ISS पहुंचे थे। 18 दिन रहने के बाद 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौट थे। कैलिफोर्निया के तट पर लैंडिंग हुई थी।

शुभांशु ने किए 60 से ज्यादा प्रयोग

26 जून को आईएसएस से जुड़ने के बाद, उन्होंने 18 दिन तक वहां रहकर 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए। जिनमें जीव विज्ञान, सामग्री विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता से संबंधित प्रयोग शामिल थे। विशेष रूप से, उनके ‘स्प्राउट्स प्रोजेक्ट’ ने माइक्रोग्रैविटी में पौधों की वृद्धि का अध्ययन किया जो अंतरिक्ष में टिकाऊ खेती के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m