रायपुर। बैंक ऑफ इंडिया एम्पलॉइज यूनियन की ओर से बैंक प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर रविवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में अन्य सरकारी बैंक यूनियनों का भी साथ मिला.
प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ बैंक एम्पलॉइज यूनियन के महासचिव शिरीष नलगुलवर, बैंक ऑफ इंडिया एम्पलॉइज यूनियन के प्रेसिडेंट नीरज वर्मा, बैंक ऑफ इंडिया एम्पलॉइज यूनियन के लीगल हेड रंजन बनर्जी, केनरा बैंक यूनियन के महासचिव, बैंक ऑफ इंडिया के साथी अंकुर गुप्ता, संदीप साहू, दुर्गेश पुली, तुलसी साहू तथा रायपुर शहर के बैंक आफ इंडिया के अवॉर्ड स्टाफ मौजूद थे.