दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 329 रनों पर ढेर हो गई है. बता दें कि दूसरे दिन की शुरूआत करने उतरे ऋषभ पंत और रविचंद्रन कुछ खास नहीं कर सके कुल भारतीय पारी में आज 23 रन ही जोड़ सके और पूरी टीम 329 रनों पर ऑलआउट हो गई है. इससे पहले कल भारत ने कोहली और रहाणे की अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत 307 रन पर पारी समाप्त की थी.
पहले दिन भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए. उनके अलावा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 131 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली.
कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए. उन्होंने 152 गेंद में 97 रन बनाए जबकि रहाणे भी तिहरे अंक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन 81 रन पर आउट हो गए. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करके भारत के अच्छे स्कोर की नींव रखी थी. वहीं सलामी जोड़ी शिखर धवन (35) और लोकेश राहुल (23) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रन ही जोड़ सके थे. इसके बाद पुजारा भी कुछ खास नहीं कर सके और लंच के ठीक एक गेंद पहले आउट हो गए. इस तरह पुजारा ने 14,हार्दिक 18,ऋषभ पंत 24 और अश्विन ने कुल 14 रन बनाये.
इधर अगर गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा असरदार एंडरसन, स्टूअर्ट ब्राड और क्रिस वोक्स रहे जिन्होंने कुल 3-3 विकेट लिए. साथ ही आदिल रशीद ने एक विकेट झटका. गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसल किया था.
.