Indian Boxer Gaurav Bidhuri Attack On Shahid Afridi: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर एक तरफ भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के रिश्ते तल्ख है। भारत ने कई एक्शन लेते हुए सैन्य कार्रवाई का ऑप्शन खुला रहा है। इसे लेकर पाकिस्तान में डर का माहौल है। वहीं पाकिस्तानी नेता भारत को लगातार गीदड़ भभकी रहे हैं। इस कड़ी में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर और वहां के फिल्मी दुनिया के सेलिब्रिटी भी है। पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर शर्मनाक बयान दिया है। अफरीदी ने भारतीय सैनिकों का मजाक उड़ाया था। अब भारतीय बॉक्सर गौरव बिधुड़ी ने उन्हें करारा जवाब देते हुए 1971 के युद्ध की याद दिलाई है।
भारतीय बॉक्सर गौरव बिधुड़ी ने कहा, “मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि साल 1971 में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारी सेना के सामने सरेंडर किया था। इसलिए हमें हमारी क्षमता के बारे में ज्ञान मत दीजिए।
‘मुसलमानों के खिलाफ…,’ पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी का बड़ा बयान
उन्होंने आगे कहा, “वे हमले में पाकिस्तान के शामिल होने का सबूत मांग रहे हैं। हमें पाकिस्तान के सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। दुनिया को पता है कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों का समर्थन कर रहा है। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि शाहिद अफरीदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 8 लाख भारतीय सैनिक इस हमले को रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर पाए। इसके जवाब में गौरव बिधुड़ी ने उन्हें 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध की याद दिलाई, जिसमें जान बचाने के लिए 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के सामने घुटने टेक दिए थे।
झारखंड के लोगों को लगा करंट का झटका! आज से महंगी हुई बिजली, जानें अब कितने रुपए देने होंगे
खेल भावना की बात ना करें
शाहिद अफरीदी ने भारत के क्रिकेटर्स पर इसलिए निशाना साधा था कि उन्होंने हमले के बाद पाकिस्तान का नाम लिया। इसका जवाब देते हुए गौरव बिधुड़ी ने कहा, “खेल कूटनीति की बात आप कर रहे थे, इसलिए आपको बताना चाहूंगा कि कुछ दिन पहले नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को भारत आने का निमंत्रण दिया था। इसलिए हमसे खेल भावना की बात ना करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक