स्पोर्ट्स डेस्क. 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारतीय इस साल अपने घर पर काफी क्रिकेट खेलने वाली है. पिछले साल की तरह इस साल भी आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. इसके अलावा टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2022 में भी हिस्सा लेंगे.
वहीं भारत को इस साल इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का दौरा भी करना है. इसके अलावा 2022 में टीम इंडिया को घर पर भी काफी क्रिकेट खेलना है.
विदेश में दिखा अल्लू अर्जुन का खुमार : क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने किया कॉपी, शेयर किया वीडियो
श्रीलंकाई टीम का भारत दौरा
टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. इसके बाद उसे घर पर श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. मैचों की तारीखों का एलान नहीं किया गया है.
अफगानिस्तान टीम करेगी भारत का दौरा
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमी पर अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. अफगानिस्तान की टीम मार्च में 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी.
एक बार फिर इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे युवराज, जानिए कब हो रही है क्रिकेट में वापसी
अप्रैल में आईपीएल 2022 का आयोजन
जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल से आईपीएल 2022 का आयोजन होगा. हालांकि, भारत में एक बार फिर कोरोना ने अपने पांव पसार लिया है. साथ ही कोरोना का नया वेरिएंट काफी घातक साबित हो रहा है. ऐसे में अभी यह साफ नहीं है कि आईपीएल 2022 का आयोजन देश में हो पाएगा या नहीं. हालांकि, बीसीसीआई ने कहा था कि इस साल वो भारत में ही इस लीग का आयोजन कराएगी.
जून में दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज
आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के साथ जून में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
इसे भी पढ़ेंः एक बार फिर इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे युवराज, जानिए कब हो रही है क्रिकेट में वापसी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक