सत्यपाल राजपूत, रायपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय ‘राजीव भवन’ में तिरंगा फहराया गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC चीफ) दीपक बैज ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला और साथ ही केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

संविधान और लोकतंत्र पर संकट

PCC चीफ दीपक बैज ने कहा साथियों आज का दिन समूचे भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है. आज के दिन ही स्वतंत्र भारत के संविधान को लागू किया गया था तथा सही मायने में संविधान को लागू कर प्रजातांत्रिक गणराज्य के रूप में भारत ने अपने नागरिकों को समता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया है.

 हमारा संविधान हमें दुनिया के अन्य प्रजातांत्रिक देशों से अलग करता है. क्योंकि भारत ने आज के दिन जो संविधान लागू किया ऐसा वृहद संविधान दुनिया के किसी भी देश के पास नहीं है. हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जो अपने नागरिकों के मूलभूत अधिकारों के साथ उनके कर्तव्यों की भी व्याख्या करता है.

हमारे पूर्वजों ने हमें जो संविधान दिया, वह महज एक किताब नहीं, बल्कि न्याय, स्वतंत्रता और समानता की गारंटी है. लेकिन आज दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारे इस गौरवशाली संविधान पर लगातार प्रहार किये जा रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और जनता की आवाज को दबाने की कोशिशें सुनियोजित तरीके से हो रही है.

‘दो साल में ही अलोकप्रिय हुई साय सरकार’

राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए बैज ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ के नाम पर सत्ता में आई भाजपा सरकार पिछले दो वर्षों में पूरी तरह अलोकप्रिय साबित हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव में किए गए वादों में से एक भी पूरा नहीं किया है.

किसानों और महिलाओं की अनदेखी का आरोप

बैज ने किसानों और महिलाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए निम्नलिखित आरोप लगाए:

  • कर्ज माफी और आत्महत्या: कांग्रेस ने 16 लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों को कर्ज के दलदल में धकेल दिया है, जिससे वे आत्महत्या को मजबूर हैं.
  • धान खरीदी में नुकसान: भाजपा सरकार ने धान की खरीदी मात्र 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की है, जबकि कांग्रेस के समय यह दर 2870 रुपये तक पहुंच गई थी.
  • महतारी वंदन योजना: 1.25 करोड़ महिलाओं का वादा कर सरकार मात्र आधी महिलाओं को ही राशि दे पा रही है.

बेरोजगारी और शिक्षा पर प्रहार

PCC चीफ ने कहा कि 1 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा अधूरा है. 57 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं और 4.5 लाख अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ‘आत्मानंद स्कूलों’ को बंद करने की साजिश रच रही है और युक्तियुक्तकरण के नाम पर 10,463 स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

मनरेगा को खत्म करने की साजिश और कांग्रेस का ‘संग्राम’

दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सुधार’ के नाम पर नया बिल लाकर दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना ‘मनरेगा’ को खत्म किया जा रहा है. इसके विरोध में कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ चला रही है, जो पूरे फरवरी माह तक चलेगा.

बिगड़ती कानून व्यवस्था और जल-जंगल की लूट

बैज ने राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था को दयनीय बताया. उन्होंने कहा कि लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हसदेव से लेकर बस्तर तक के जल, जंगल और जमीन को अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों सौंप रही है.

अंत में बैज ने संकल्प दोहराया कि एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में कांग्रेस सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी और जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करने तक संघर्ष जारी रहेगा.