मुंबई. भारत को 1962 एशियन गेम्स में फुटबॉल गोल्ड जिताने वाले कप्तान चुन्नी गोस्वामी का गुरुवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके बेटे ने बताया कि कोलकाता के सिटी हॉस्पिटल में उनको सुबह रुटिन चेकअप के लिए ले जाया गया था. वापस लौटने के बाद शाम को उनको महज 14 मिनट के अंदर 3 दिल के दौरे पड़े जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
बेटे ने मीडिया से बातचीत में ये भी बताया कि उन्होंने नाश्ता किया इसके बाद उनको हॉस्पिटल लाया गया. उनको रूटिन चेक अप के लिए ले जाया गया था, इसके बाद उन्होंने दोपहर का खाना खाया और थोड़ी देर नींद भी ली. लेकिन पांच बजे के समय उनको 14 मिनट के भीतर ही तीन हार्ट अटैक आए.
भारत के दिग्गज फुटबॉल कप्तान चुन्नी गोस्वामी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 1962 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. सिर्फ फुटबॉल ही नहीं बल्कि गोस्वामी ने क्रिकेट में भी हाथ आजमाया था। बंगाल की तरफ से उन्होंने फर्स्टक्लास मैच खेले थे.