दिल्ली। अमेरिका की जो बिडेन सरकार के प्रशासन में कई भारतवंशियों का दबदबा कायम है। अब इस कड़ी में एक और महत्वपूर्ण नाम जुड़ गया है।

अमेरिका में राष्ट्रपति जो बिडेन प्रशासन ने भारत के ग्रामीण क्षेत्र में सौर ऊर्जा समाधान के लिए कई सालों तक काम कर चुकीं जलवायु एवं ऊर्जा विशेषज्ञ विदिशा भट्टाचार्य को कृषि विभाग में अहम पद पर नियुक्त किया है। विदिशा भट्टाचार्य को कृषि सेवा एजेंसी में वरिष्ठ नीति सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है। भट्टाचार्य ग्रामीण भारत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप सिम्पा नेटवर्क्स के साथ तीन साल काम कर चुकी हैं. विदिशा भट्टाचार्य भारतवंशी अमेरिकी हैं।

गौरतलब है कि ये होनहार भारतीय महिला इससे पहले सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में जलवायु एवं ऊर्जा नीति की निदेशक थीं। अमेरिकन प्रोग्रेस में शामिल होने से पहले भट्टाचार्य प्रभाव निवेश कंपनी विलेज कैपिटल में इमर्जिंग मार्केट्स की उपाध्यक्ष थीं। उन्होंने भारत, मेक्सिको और पूर्वी अफ्रीका में स्वच्छ ऊर्जा एवं इनके वित्तीय समाधान के लिए उच्च प्रभाव वाले स्टार्टअप में निवेश को प्रोत्साहित करने वाली टीम का नेतृत्व किया था। टेक्नोलॉजी और एनर्जी डेवलपमेंट के लिए विदिशा भट्टाचार्य ने ग्रामीण भारत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने हार्वर्ड से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर की डिग्री ली है।