नई दिल्ली। दिल्‍ली पुलिस ने देश की राष्ट्रीय राजधानी को दहलाने की साज़िश को नाकाम कर दिया है. आज दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के कुख्यात आतंकी अब्‍दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.

पुलिस का कहना है कि आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी 2008 में हुए गुजरात सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है. उसके ऊपर बम बनाने का आरोप है. ये आतंकी एनआईए की मोस्टवांटेड की लिस्ट में भी शामिल है.

गिरफ्तार आतंकी अब्दुल को बम बनाने में महारत हासिल है. यहां तक कि इसे भारत का ओसामा बिन लादेन भी कहा जाता है. ये प्रतिबंधित संगठन सिमी से भी ताल्लुक रख चुका है. इसके ऊपर 2006 में मुंबई में ट्रेन में हुए सीरियल धमाकों के भी आरोप हैं. इसके अलावा दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में हुए धमाकों में भी उसका हाथ बताया जाता है.

दिल्ली में बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम

वहीं बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था. उसने पकड़े जाने से बचने के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के लोगों पर फायरिंग भी की थी.