दिल्ली. त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. जिसके बाद Indian Railway यात्रियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. दीवाली और छठ पूजा-2021 में होने वाली भीड़ को देखते हुए Indian Railway ने कई रूट पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इससे पहले भी कई रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. अब इसी क्रम में Central Railway ने भी लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी और पुणे-पटना के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

कौन कर पाएगा सफर?

बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ वही लोग यात्रा कर सकेंगे जिनकी टिकट कन्फर्म हो गई होगी. Central Railway मुंबई ने इसकी विस्तृत जानकारी दी है. दी गई जानकारी के अनुसार, 05298 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवंबर, 2021 (सोमवार) को दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5 बजे बरौनी पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और सदमा : दिग्गज एक्टर Yusuf Husain का निधन, मनोज बाजपेयी सहित कई एक्टर्स ने दी श्रद्धांजलि … 

बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

05297 स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर, 2021 (शनिवार) को बरौनी से शाम 4.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. ये ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी. इन ट्रेनों में 2, एसी-2 टियर, 10, एसी-3 टियर और 9 सेकेंड सीटिंग के बोगी रहेंगी.

पुणे से पटना तक चलेगी ये ट्रेन 

  • 03382 स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर, 2021 को पुणे से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे पटना पहुंचेगी.
  • 03381 स्पेशल ट्रेन दिनांक 12, नवंबर 2021 (शुक्रवार) को पटना से सुबह 10.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.50 बजे पुणे पहुंचेगी. ये ट्रेनें दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेंगी. इन ट्रेनों में 6 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास और 9 सेकेंड सीटिंग के कोच रहेंगे.

इसे भी पढ़ें – अध्ययन सुमन की नई फिल्म ‘बेखुदी’ हुई रिलीज, फिल्म को लेकर डायरेक्टर अमित कसारिया ने कही यह बात … 

जानिए कैसे करें बुकिंग?

  • 05298 और 03382 स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग आज यानी शनिवार (30 अक्टूबर, 2021) से शुरु हो रही है.
  • इसके लिए स्पेशल फीस पर सभी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर्स और वेबसाइट www.irctc.co.in पर टिकट बुक कर सकते हैं.
  • इन स्पेशल ट्रेनों के हॉल्ट और समय की डीटेल्स www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएंगी.