Indian Railway Jobs: अगर आप भी इंडियन रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। इंडियन रेलवे में बंपर भर्ती होने वाली है। भारतीय रेलवे ने 9900 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट (assistant loco pilot- ALP) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो भी हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नौशाद ने कुत्ते से किया कुकर्म: राष्ट्रीय राजधानी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला ममाला, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे- Dog Raped In Delhi

उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट (https://indianrailways.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें, आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन या किसी अन्य रूप से भेजे गए फॉर्म को मान्य नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंकुरान, कलम और कागज… NIA हेडक्वार्टर में कैद आतंकी तहव्वुर राणा ने क्या-क्या मांगा?

बात करें आवेदन फीस की तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं SC, ST, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा। बिना शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का ‘मिशन गुजरात’: संगठन मजबूत करने के लिए मैदान में उतारे 41 राष्ट्रीय पर्यवेक्षक, 15 अप्रैल को अहम बैठक

योग्यता और उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी (SC, ST, OBC) के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें- CM रेखा नहीं, उनके पति चला रहे दिल्ली की सरकार… आतिशी ने फोटो जारी कर किया सनसनीखेज दावा, AAP के आरोपों पर BJP का भी पलटवार

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा CBT-1, CBT-2 और CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट)। इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा और अंत में योग्य अभ्यर्थियों को रेलवे में नियुक्ति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- चाचा-भतीजा साथ-साथः फिर एक साथ आए नजर शरद पवार और अजित पवार, अगल-बगल बैठे दिखे, आखिर किस ओर करवट ले रही महाराष्ट्र की सियासत

आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद ALP भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करके फॉर्म भरें।
  4. फिर उम्मीदवार सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  5. अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  6. आवेदन की एक प्रति प्रिंट करके अपने पास सेव रखें।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m