Indian Railway TTE Viral Video: सोशल मीडिया पर टीटीई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भारतीय रेलवे (Indian Railway) का एक टीटीई ट्रेन के बागियों के रास्ते में बैठकर नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों (Muslim) को अनुशासन का पाठ पढ़ाता हुआ दिख रहा है। साथ ही अपनी सोच को बदलने के लिए कह रहा है। हालांकि वीडियो कब का और कहां का है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन वीडियो को देखकर और टीटीई की बोली शैली से लगता है कि वीडियो पश्चिम बंगाल, बिहार या फिर झारखंड का हो सकता है।
वहीं TTE का ये अंदाज देखकर लोग सोशल मीडया जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म (जैसे- एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत अन्य पर) पर जमकर वायरल हो रहा है।
एक्स पर We the People नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- रेलवे के एक बहादुर टीटीई ने नमाजियों को ट्रेन में नमाज पढ़ने से रोका। यह समय की मांग है। वहीं पोल तो खूलेगी नाम के यूजर ने लिखा कि- रेलवे के एक बहादुर टीटीई ने नमाजियों को ट्रेन में नमाज पढ़ने से रोका। ट्रेन को ट्रेन हि रहने दो धार्मिक अड्डा मत बनाईये। वहीं omkararoots नाम के यूजर ने लिखा कि- यह समय की मांग है। वहीं इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए @thehinduclan नाम के यूजर ने लिखा कि- नमाजियों को ट्रेन में नमाज पढ़ने से रोका। यह समय की मांग है… हम ऐसे ही इन लोगों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और आपसे निवेदन है अगर आप भी हमारे साथ हो।
जानिए क्या है वीडियो मेंः-
वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन चल रही है। वहीं बोगी के अंदर रास्ते में मुस्लिम चादर बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं। इसी दौरान टीटीई वहां आ जाता है। उसे भी जाने में परेशानी होती है। इस पर वो नमाजियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने लगते हैं। टीटीई नमाजियों से कह रहा है कि- नमाज अपने सीट पर पढ़िए। गाड़ी को मजाक मत बनाइए। किसी को परेशान मत कीजिए।
टीटीई आगे कहता है- आप लोगों की मानसिकता क्या हो गया है। नमाज पढ़िए लेकिन किसी को परेशान मत कीजिए। आपकी इस हरकत से हजारों यात्रियों को दिक्कत हो रही है। अपनी सोच को बदलिए। अपने सीट पर नमाज क्यों नहीं पढ़ रहे हैं। जानबूझ कर परेशान करने का आप लोगों ने अपनी सोच बना लिया है। हम अपनी गाड़ी में ऐसा नहीं होने देंगे। नहीं मानेंगे तो हम फोर्स को बुलाएंगे। रास्ता जाम करके नमाज मत पढ़िए। ऐसा कभी मत कीजिए, जिससे किसी को परेशानी हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें