Indian Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन कई संकेतों से भरा है. निफ्टी की वीकली एक्सपायरी से पहले ग्लोबल और घरेलू फैक्टर्स निवेशकों की नजरों में हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली, घरेलू निवेशकों (DIIs) की खरीदारी, एशियाई बाजारों की चाल और अमेरिकी टेक स्टॉक्स की रफ्तार, सब कुछ मिलकर आज के कारोबार की दिशा तय करेंगे.
Also Read This: 82 साल पुरानी FMCG कंपनी का IPO ठंडा, पहले दिन सिर्फ 12% सब्सक्रिप्शन, रिटेल निवेशकों के लिए मौका अभी बाकी

Indian Stock Market Update
FII बनाम DII का खेल (Indian Stock Market Update)
22 सितंबर को विदेशी निवेशकों ने लगातार खरीदी की रफ्तार रोकते हुए ₹2,910 करोड़ की सेलिंग की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इसका मुकाबला करते हुए ₹2,582 करोड़ की खरीदारी कर डाली. यानी भारतीय निवेशकों ने बाजार को सपोर्ट देने की पूरी कोशिश की.
अमेरिकी बाजारों की चमक (Indian Stock Market Update)
सोमवार को वॉल स्ट्रीट ने लगातार तीसरे सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाइयां छुईं.
- डॉव जोन्स: 66 अंक की हल्की बढ़त के साथ 46,381 पर
- S&P 500: 29 अंक चढ़कर 6,693 पर
- नैस्डैक: 157 अंक की उछाल के साथ 22,788 पर
टेक स्टॉक्स खासकर NVIDIA में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वह OpenAI में $100 अरब तक निवेश कर सकती है.
Also Read This: Gold–Silver Price Today: नवरात्रि के दूसरे दिन सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, क्या अब और चढ़ेगा भाव?
एशियाई संकेत (Indian Stock Market Update)
एशियाई बाजारों में भी अमेरिकी रफ्तार का असर दिखा. हालांकि, यहां तस्वीर मिली-जुली रही.
- हैंगसेंग: 0.24% की गिरावट
- ताइवान इंडेक्स: 1.03% ऊपर
- कोस्पी: 0.13% बढ़त
- जापान के टॉपिक्स और निक्केई आज बंद रहे.
ऑटो सेक्टर की रौनक (Indian Stock Market Update)
नवरात्रि के पहले दिन ऑटो कंपनियों की सेल्स रिकॉर्ड पर पहुंच गई.
- मारुति: 30,000 गाड़ियों की डिलीवरी
- हुंडई: 11,000 गाड़ियों की बिक्री, पिछले पांच सालों में एक दिन में सबसे ज्यादा
इस स्पाइक में GST कटौती का बड़ा असर माना जा रहा है.
Also Read This: शुरुआत में तेजी, फिर गिरा मार्केट: क्या है इसके पीछे की असली वजह?
सुधार और भविष्य की थीम (Indian Stock Market Update)
बाजार और इंडस्ट्री के दिग्गजों का मानना है कि भारत को 10% ग्रोथ की राह पर ले जाने के लिए अब GST 2.0 जैसे बड़े सुधार की जरूरत है. वहीं, AI, रिन्यूएबल एनर्जी और डिफेंस सेक्टर को आने वाले दशक की दमदार थीम बताया गया है.
नया निवेश विकल्प (Indian Stock Market Update)
आज से जियो-ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड का NFO भी खुल रहा है. यह फंड लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश का मौका देगा. निवेशक 7 अक्टूबर तक इसमें भाग ले सकते हैं.
आज भारतीय बाजार के सामने कई क्रॉस-सिग्नल हैं, विदेशी निवेशकों की बिकवाली एक दबाव बना सकती है, लेकिन अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेत राहत भी दे सकते हैं. वहीं, ऑटो सेल्स और नए सुधारों की चर्चा निवेशकों के उत्साह को बढ़ा रही है. अब देखना है कि इन सबके बीच सेंसेक्स और निफ्टी किस ओर रुख करते हैं.
Also Read This: नया जीएसटी नियम लागू: अब सस्ते होंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, क्या मोबाइल-लैपटॉप के भी घाटगे दाम?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें