नई दिल्ली। युद्धग्रस्त यूक्रेन के सीमावर्ती शहर खार्किव में गोलीबारी और विस्फोटों के बीच करीब 15,000 भारतीय छात्र बंकरों में छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं, जहां भोजन और पैसे की कमी उनके संकट को बढ़ा रही है। वहां फंसे एक भारतीय छात्र ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें लगभग 40-50 छात्रों को बंकरों में शरण लेते हुए दिखाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 30 मिनट में 20 बम धमाकों से (जिस जगह पर छात्र फंसे हैं) वहां दहशत का माहौल है। लगभग 800 भारतीय छात्र खार्किव के छात्रावासों में रहते हैं।
भारतीय छात्रों ने शुक्रवार शाम को राहत की सांस ली, जब भारतीय दूतावास ने फंसे हुए नागरिकों को घर वापस लाने के प्रयास शुरू किए। फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए एयर इंडिया रोमानिया और हंगरी के लिए सीधी उड़ानें संचालित कर रही है।