Suryakumar Yadav Childhood Coach: भारत के एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का इन दिनों अपने करियर की बुलंदियों पर है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उन्हें हाल ही में भारत की टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गए है. लेकिन उनके बचपन के कोच, अशोक असवाल्कर (Ashok Aswalkar) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे है. दरसअल, अशोक असलकर बीते 24 साल से मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के ग्राउंड में बतौर कोच और ग्राउंड्समैन काम कर रहे थे, दिसंबर 2023 में अचानक नौकरी से निकाल दिया गया. फिलहाल वह 10,000 रुपये प्रति माह कमाने के लिए एक इंडोर टर्फ में युवाओं को कोचिंग दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव के कोच अशोक कुछ समय पहले तक प्रति महीना 41 हजार रुपये की सैलरी ले रहे थे, लेकिन अब वो पाई-पाई के लिए मोहताज हैं. 61 वर्षीय असलकर ने बताया कि उन्होंने 1989-90 में BARC (भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र) ग्राउंड में बतौर ग्राउंड्समैन और कोच के तौर पर काम करना शुरू किया था. उस वक्त उन्हें 3,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलता था. दिसंबर 2023 में जब अणुशक्तिनगर खेल प्रबंधन समिति (ASMC) ने उनकी सेवाएं बंद कीं, तब उन्हें ग्राउंड्समैन के काम के लिए 26,000 रुपये प्रति माह और एक कोचिंग एजेंसी से कोचिंग के लिए 15,000 रुपये प्रति माह मिलते थे.

चेम्बुर में शुरू की कोचिंग

बता दें कि मुश्किल समय में उन्होंने अपने शिष्य सूर्यकुमार यादव को मैसेज किया. इस मैसेज में उन्होंने सूर्या को नौकरी खोने के बारे में बताया और यह भी खुलासा किया कि उन्हें किस व्यक्ति के कारण नौकरी से निकाला गया था. असवाल्कर को अपमानित किया गया और इसके प्रतिक्रिया स्वरूप सूर्यकुमार यादव ने उस व्यक्ति से बात करना बंद कर दिया है. नौकरी गंवाने के बाद असवाल्कर ने चेम्बुर में एक कोच की नौकरी शुरू की है, जहां उन्हें प्रतिमाह केवल 10 हजार रुपये की तंख्वाह मिलती है, जो उनकी पिछली कमाई से बहुत कम है. वह सूर्या के साथ क्रिकेट अकादमी शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

विवाद तब शुरू हुआ जब असलकर एक पारिवारिक समारोह से लौटने के बाद ऑफिस पहुंचे और देखा कि उनके साथी उनके साथ बुरा व्यवहार कर रहे थे और असलकर को नौकरी से निकाल दिया गया. असलकर ने कहा कि वह पूर्व सूचना देकर अपने भतीजे की शादी में गए थे और लौटने पर उनसे बात नहीं की गई. उन्हें संदेश भेजकर घर लौटने के लिए कहा गया. असलकर ने बताया कि उन्हें बाद में समिति के सदस्यों से मिलने के लिए बुलाया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

गलतफहमी के कारण गई असलकर की नौकरी

वहीं इस बारे में जब अणुशक्तिनगर खेल प्रबंधन समिति (ASMC) के प्रधान रमाकांत साहू का कहना है कि अशोक असवाल्कर की नौकरी गलतफहमी के कारण गई है. उन्होंने बताया – अशोक पिछले सीजन तक हमारे साथ काम कर रहे थे, लेकिन तभी कुछ हुआ. कुछ गलतफहमी हुई, हम उनके साथ काम जारी रखना चाहते थे, लेकिन वो किसी कारणवश नाखुश थे. वो अचानक एक टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर चले गए थे. अशोक का कहना था कि वे किसी काम के सिलसिले में अपने निवास स्थान जा रहे हैं, लेकिन 3-4 सप्ताह बीतने के बाद उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया था. हम उन्हें दोबारा कोच के तौर पर अपने साथ जोड़ने को तैयार हैं और वे अक्टूबर में शुरू हो रहे नए सीजन से दोबारा जॉइन कर सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H