नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के नामों का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में है. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर बनाया गया है. धोनी भारतीय टीम को दुबई में दिशा दिखाएंगे.
आईसीसी ने आखिरी 15 खिलाड़ियों के नाम देने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर तय की है. यह टूर्नमेंट के शुरू होने से करीब एक सप्ताह पहले है. आईसीसी ने इस बार कोविड के चलते सात अतिरिक्त सदस्यों को रखने की इजाजत दी है.
टीम इंडिया की टी20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी. स्टैंडबाय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर शामिल है.
Standby players – Shreyas Iyer, Shardul Thakur, Deepak Chahar.#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
टीम इंडिया की टी20 में सपॉर्ट स्टाफ मिलाकर कुल 30 सदस्यों को शामिल किया जा सकता है. अतिरिक्त सदस्यों का खर्च बोर्ड को वहन करना होगा. बोर्ड 15 सदस्यों के अलावा किसी भी सदस्य, जो बायोबबल में होंगे, वह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.
साल 2016 के बाद पहली बार हो रहे टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई (दुबई, अबुधाबी और शारजाह) में होगा. आठ देशों की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को 23 सितंबर से खेला जाएगा. जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल है. इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी.
दिल्ली विधानसभा में मिली अंग्रेजों के जमाने की सुरंग, जानिए क्यों होता था गुप्त रास्ते का इस्तेमाल ?
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक