भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और एक दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से गुरुवार को जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में टीम की घोषणा की गई है. पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन और टी20 सीरीज की शुरूआत के बीच कम समय को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 20 ओवर के तीन मैचों के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है.
बता दें कि रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो गए थे. वह इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से साउथेम्प्टन में शुरू होने वाली टी20 आई और एक दिवसीय श्रृंखला दोनों में टीमों का नेतृत्व करने के लिए वापसी करेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच एक से पांच जुलाई तक खेला जाएगा. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर टेस्ट मैच का हिस्सा हैं, ऐसे में उनके लिए दो दिन बाद टी20 मैच खेलना आसान नहीं होगा. इसलिए उन्हें पहले मैच के स्क्वॉड में नहीं रखा गया है. लेकिन इसके बाद के सभी मैच में ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – BREAKING : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल सदन में साबित करेंगे बहुमत, बुलाया गया विशेष सत्र…
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
इसे भी पढ़ें – Jagannath Rath Yatra 2022 : रथयात्रा में करें श्री जगन्नाथ जी के नाम का कीर्तन, श्री कृष्ण की मिलेगी कृपा…
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
3 एक दिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक