स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में इन दिनों जहां क्रिकेट का रोमांच जारी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है. वहीं दूसरी ओर ओमान की राजधानी मस्कट में भारतीय हॉकी का जलवा देखने को मिल रहा है.एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के जीत का सिलसिला जारी है. अपने तीसरे मुकाबले में जो राउंड रॉबिन मुकाबला था. भारतीय टीम ने जापान को 9-0 से हरा दिया.
भारत ने जापान को हराया
जापान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारत ने जहां 9 गोल दागे तो वहीं जापान की टीम एक भी गोल नहीं कर सका. भारत की ओर से ललित उपाध्याय, हरमनप्रीत और मनदीप ने 2-2 गोल दागे, आकाशदीप सिंह ने भी गोल किया. इसके अलावा गुजरंत सिंह और कोठाजीत सिंह ने भी 1-1 गोल किया.
टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक
भारतीय मेंस हॉकी टीम ने अपने पहले मुकाबले में ओमान को हराया, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को पीटा और फिर तीसरे मुकाबले में जापान को पराजित किया है.इस तीन जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम मौजूदा टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है.
अब मलेशिया से मुकाबला
भारत का अब अगला मुकाबला मंगलवार को मलेशिया के साथ खेला जाएगा.