स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) में टीम के विजयी अभियान के बाद शनिवार को गेंदबाजी और फील्डिंग की तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने मैच की पहली गेंद से ही अपना दबदबा बनाए रखा था. भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट पर 65 रन पर रोकने के बाद स्मृति मानधना की 25 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के दम पर महज 8.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट के 8 सत्रों में से 7वीं बार जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में 14 साल बाद फाइनल में पहुंची श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाज धीमी पिच पर सामंजस्य नहीं बिठा सकीं और पूरी पारी के दौरान रन बनाने के लिए जूझती दिखी.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें अपने बॉलर्स को श्रेय देना चाहिए. हमारी फील्डिंग इकाई पहली गेंद से अच्छी थी और हमने चर्चा की कि हमें आसान रन नहीं देने है. आपको विकेट को समझकर उसके अनुसार फील्डरों को सही जगह पर रखना होता है. भारतीय कप्तान ने कहा कि हम स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहे थे हम 5-5 ओवरों के लिए लक्ष्य बना रहे थे. हमने कभी नहीं सोचा कि कितने रन बने है.
बेसिक्स पर ध्यान दिया
5 रन देकर 3 विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में लचर प्रदर्शन के बाद वह इस मैच में बेहतर करना चाहती थी. प्लेयर ऑफ द मैच बनीं इस खिलाड़ी ने कहा कि बहुत खुश हूं क्योंकि पिछले कुछ मैचों में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. मैंने अपने कोच और सहयोगी सदस्यों के साथ अभ्यास किया और उन्होंने वास्तव में मुझे अपनी लय वापस लाने में मदद की. रेणुका ने कहा कि मैंने बस अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया और सफलता हासिल की. मेरी पूरी टीम ने मेरा बहुत अच्छा समर्थन किया और इसका श्रेय मेरे कप्तान, कोच और सहयोगी सदस्यों को को जाना चाहिए.
एक यूनिट की तरह किया प्रदर्शन
अपने 4 ओवरों में सिर्फ 7 रन देने वाली हरफनमौला दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई. उन्होंने कहा कि पहले मैच से फाइनल तक हमने जिस तरह से एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया उससे वास्तव में खुश हूं. हमने मैच से पहले जिस योजना के बारे में चर्चा की थी उसे अंजाम देने में सफल रहे. मैंने उन चीजें पर ध्यान दिया जिसमें मैं मजबूत हूं. इस चीजों ने मुझे इस टूर्नामेंट में बहुत मदद की. दीप्ति ने कहा कि यहां के विकेट धीमे थे और इस टूर्नामेंट से पहले, मैंने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया. इस तरह की बल्लेबाजी सत्र ने वास्तव में मेरी मदद की. यह जीत हमें आगामी सीरीज में भी बहुत आत्मविश्वास देगी.
इसे भी पढ़ें :
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा