स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) में टीम के विजयी अभियान के बाद शनिवार को गेंदबाजी और फील्डिंग की तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने मैच की पहली गेंद से ही अपना दबदबा बनाए रखा था. भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट पर 65 रन पर रोकने के बाद स्मृति मानधना की 25 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के दम पर महज 8.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट के 8 सत्रों में से 7वीं बार जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में 14 साल बाद फाइनल में पहुंची श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाज धीमी पिच पर सामंजस्य नहीं बिठा सकीं और पूरी पारी के दौरान रन बनाने के लिए जूझती दिखी.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें अपने बॉलर्स को श्रेय देना चाहिए. हमारी फील्डिंग इकाई पहली गेंद से अच्छी थी और हमने चर्चा की कि हमें आसान रन नहीं देने है. आपको विकेट को समझकर उसके अनुसार फील्डरों को सही जगह पर रखना होता है. भारतीय कप्तान ने कहा कि हम स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहे थे हम 5-5 ओवरों के लिए लक्ष्य बना रहे थे. हमने कभी नहीं सोचा कि कितने रन बने है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बेसिक्स पर ध्यान दिया
5 रन देकर 3 विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में लचर प्रदर्शन के बाद वह इस मैच में बेहतर करना चाहती थी. प्लेयर ऑफ द मैच बनीं इस खिलाड़ी ने कहा कि बहुत खुश हूं क्योंकि पिछले कुछ मैचों में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. मैंने अपने कोच और सहयोगी सदस्यों के साथ अभ्यास किया और उन्होंने वास्तव में मुझे अपनी लय वापस लाने में मदद की. रेणुका ने कहा कि मैंने बस अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया और सफलता हासिल की. मेरी पूरी टीम ने मेरा बहुत अच्छा समर्थन किया और इसका श्रेय मेरे कप्तान, कोच और सहयोगी सदस्यों को को जाना चाहिए.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/10/indian_womens_team_2-sixteen_nine-1-1024x576.jpg)
एक यूनिट की तरह किया प्रदर्शन
अपने 4 ओवरों में सिर्फ 7 रन देने वाली हरफनमौला दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई. उन्होंने कहा कि पहले मैच से फाइनल तक हमने जिस तरह से एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया उससे वास्तव में खुश हूं. हमने मैच से पहले जिस योजना के बारे में चर्चा की थी उसे अंजाम देने में सफल रहे. मैंने उन चीजें पर ध्यान दिया जिसमें मैं मजबूत हूं. इस चीजों ने मुझे इस टूर्नामेंट में बहुत मदद की. दीप्ति ने कहा कि यहां के विकेट धीमे थे और इस टूर्नामेंट से पहले, मैंने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया. इस तरह की बल्लेबाजी सत्र ने वास्तव में मेरी मदद की. यह जीत हमें आगामी सीरीज में भी बहुत आत्मविश्वास देगी.
इसे भी पढ़ें :
- 22 जनवरी को महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक : पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में करेगा स्नान, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले
- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ
- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- पॉवर गॉशिप: थोड़ी सी जो पी ली है…अरे हम न जाएंगे सिंहस्थ…कांग्रेस की बैठक में दिखने लगे छिंदवाड़ा के विधायक…दिल्ली में अध्यक्ष जी की बुराई…
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, शुष्क हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 2 डिग्री तक गिरेगा पारा..