अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से अंतर्राष्ट्रीय श्रीराम लीला उत्सव शुरू होगा। रविन्द्र भवन में रामलीला का मंचन होगा। श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड, त्रिनिनाद एंड टोबैगो और फिजी देश की संस्था और कलाकार शामिल होंगे। रामलीला का मंचन विदेशी कलाकार करेंगे।

रामलीला उत्सव आज से 22 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से मुक्ताश मंच पर मंचित होगा। पहली बार श्री हनुमान चालीसा के 40 दोहों पर केंद्रित “संकटमोचन” चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। दर्शक रविंद्र भवन में “स्वाद” व्यंजन मेला का भी लुत्फ उठा पाएंगे।

दिवाली त्योहार के पहले पानी संकट गहरा गया है। राजधानी के कई हिस्सों में कल और परसों पानी का सप्लाई बाधित रहेगी। पानी नहीं मिलने से करीब दो लाख लोगों को परेशानी होगी। मनुभवन टेकरी जल शोधन संयंत्र की ग्रैविटी और फीडर लाइन में सुधार कार्य के कारण सप्होलाई बाधित रहेगी। 50 से अधिक कॉलोनियां के लोग पानी न मिलने से प्रभावित होंगे।

इन इलाकों में नहीं होगी जल आपूर्ति
अब्बास नगर, राज नगर, कमलेश नगर, पूजा कॉलोनी, शांति नगर, पारस नगर, पन्ना नगर, एकता नगर, प्रीत नगर, बाहर बिहारी कॉलोनी, संजय नगर, MIG विवेकानंद नगर,
छोला मंदिर, नवजीवन कॉलोनी, अटल नेहरू नगर, माली खेड़ी रिंग गार्डन, सईद कॉलोनी आदि जगहों पर जल आपूर्ति नहीं होगी।

मैं मंत्री जी का खास हूं, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकतेः बाइक दिलाने के नाम पर आदिवासी युवकों से की ठगी, FIR दर्ज हुआ तो दिखाया धौंस, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus