दिल्ली. आज पूरे देश में ने स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया.ऐसे में दूसरे देश गए देश के भारतीय क्रिकेट कैसे अपने देश को भूल सकते थे. लिहाजा भारतीय क्रिकेट टीम ने भीस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को ताज लंदन में तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया. इस मौके पर भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने झंडोत्तोलन किया.

इस दौरान कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद विराट ने भारतीय टीम की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. फ्लैगहोस्टिंग के दौरान पूरी टीम मौजूद रही और सभी ने आजादी के पर्व को बड़े ही खुशी अंदाजा में मनाया.

गौरतलब है कि टीम इंडिया इंन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां यदि टी-20 सीरीज छोड़ दें तो एकदिवसीय और अब टेस्ट सीरीज में भी टीम 0-2 से पिछड़ रही है. दौरे का तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से नॉटिंघम के टेंट ब्रिज में खेला जाएगा. अब टीम इंडिया के समक्ष सीरीज बचाने की बड़ी चुनौती है.ऐसे में भारत के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण होगा,क्योंकि यदि ये सीरीज भी भारतीय टीम गंवाती है तो टीम को अपने रैंकिंग में भी खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.