रांची। भारतीय रेल का कितना बुरा हाल है और इसमें महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं, इसका अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि देश में चलती ट्रेन में भी गैंगरेप हो जाता है. घटना 6 फरवरी की है, जब दिल्ली से आ रही आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस में छात्रा से गैंगरेप हो गया. घटना से पीड़ित छात्रा को इतना सदमा लगा, कि उसने ज़हर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

कल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता पंजाब के फजिल्का की रहने वाली है. वो रांची के कडरू स्थित एक संस्थान में पढ़ाई करती है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 5 फरवरी को आनंद विहार स्टेशन से रात के दस बजे वो ट्रेन में चढ़ी थी. दूसरी रात करीब 12 बजे रांची स्टेशन से पहले मुरी के पास एक युवक आया और उसके मुंह को दबा दिया. इसके बाद अन्य 3 युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. वहीं गैंगरेप के बाद युवक रांची से पहले ही ट्रेन से उतर गए.

पीड़िता ने बताया कि तनाव में आकर उसने जहर खा लिया. फिलहाल उसका इलाज गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है. चुटिया पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर रिपोर्ट रांची जीआरपी थाने को भेज दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संगीता तिवारी ने दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. पीड़िता ने आरोपियों के हुलिए पुलिस को बताए हैं. पुलिस मुरी, नामकुम और रांची रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.