Bihar News: बिहार के राजगीर में चल रही महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम आज एक महत्वपूर्ण मुकाबले में उतरेगी. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना जापान से होगा. यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
अब तक जीते सभी मैच
भारतीय महिला हॉकी टीम ने अब तक टूर्नामेंट में सभी मैच जीते हैं. टीम ने मलेशिया, कोरिया, थाईलैंड,चीन और जापान को हराकर अपना दबदबा कायम किया है. टीम की कप्तान सलीमा टेटे और स्ट्राइकर दीपिका ने शानदार प्रदर्शन किया है.
‘टीम पूरी तरह से तैयार है’
भारतीय टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह का मानना है कि टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम आक्रमण और रक्षण के संतुलन पर विशेष ध्यान दे रही है. हम जापान के खिलाफ एक कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन हम अपनी जीत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे आज
आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला चीन और मलेशिया के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला इंडिया और जापान के बीच खेला जाएगा. पांचवें और छठे पायदान के लिए कोरिया और थाईलैंड के बीच भी मुकाबला होगा. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत भारत को फाइनल में पहुंचा सकती है, जहां उनका सामना चीन या मलेशिया से हो सकता है.
अब तक किए 26 गोल
बता दें कि भारतीय टीम की नजर न केवल टूर्नामेंट जीतने पर है, बल्कि अपने प्रदर्शन से एशियाई हॉकी में अपनी स्थिति को और मजबूत करने पर भी है. भारत ने अबतक 26 गोल किए हैं. मैच की सारी जानकारी इस लिंक https://in.ticketgenie.in/events/Bihar-Womens-Asian-Champions-Trophy-Rajgir-2024 को क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: पटना में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी, रिटायर्ड प्रोफेसर से 2 दिनों में उड़ाये 3 करोड़
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें