रायपुर. एशियन गेम्स 2018 में भारतीय पहलवान सुशील कुमार इस बार कोई कमाल नहीं दिखा पाए. सुशील कुमार को  पुरुष फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग में बहरीन के एडम बटिरोव के हाथों 5-3 से शिकस्त मिली और वह उलटफेर का शिकार हो गए.

सुशील कुमार ने रेसलिंग में धमाकेदार शुरुआत करते हुए 2 अंक हासिल किए. हालांकि, शुरुआत में अंक लेने के बाद सुशील ने डिफेंस तकनीक का प्रयोग किया, जो उनके लिए लाभदायक साबित नहीं हुई. प्री-क्वार्टरफाइनल में एडम ने पहले ही राउंड में वापसी की और एक अंक हासिल करते हुए अंतर 1-2 से कम कर दिया.

दूसरे राउंड में सुशील बेहद रक्षात्मक अंदाज में नजर आए, जो उन पर भारी पड़ा और बटिरोव ने जल्द ही दांव लगाते हुए दो अंक हासिल किए. तभी बटिरोव ने 3-2 की बढ़त बनाई और सुशील पर वापसी का दबाव आ गया.

इस दबाव को सुशील झेल नहीं सके और उन्होंने एक और गलती करते हुए बटिरोव को हावी होने का मौका दे दिया. एक मिनट से भी कम समय जब बचा था तब बटिरोव ने दो अंक हासिल करते हुए स्कोर 5-2 से अपने पक्ष में कर लिया. सुशील ने एक अंक और हासिल किया, लेकिन वह हार नहीं टाल सके और मुकाबला 3-5 के अंतर से गंवा बैठे.

सुशील कुमार मेडल की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं. हालांकि, उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का एक अवसर बन सकता है अगर उनके विपक्षी बटिरोव फाइनल में पहुंचे तो. इससे सुशील कुमार को रेपचेज राउंड में एंट्री मिल जाएगी और वह पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

बहरहाल, सुशील के बाद संदीप तोमर बाउट के लिए आए. उन्होंने पहले 30 सेकंड में ही 2 अंक हासिल किए और कुछ ही देर में इसे 4-0 कर दिया. पहला राउंड खत्म होने से पहले संदीप ने दो अंक हासिल करके स्कोर 6-0 कर दिया. मगर रुस्तम ने जोरदार वापसी करते हुए चार अंक हासिल किए और स्कोर 4-6 कर दिया.

इसके बाद दूसरे राउंड में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. संदीप ने दो अंक हासिल करके स्कोर 8-4 किया तो रुस्तेम ने एक बार फिर जोरदार वापसी की और स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया. हालांकि, संदीप ने हिम्मत नहीं हारी और दो अंक लेकर स्कोर 10-8 कर दिया. अंतिम 30 सेकंड में भारतीय पहलवान ने 2 अंक और हासिल किया और क्वार्टरफाइनल में रोचक अंदाज में वापसी की.