द केरला स्टोरी के बाद अब एक बार फिर लड़कियों के जुल्म को दर्शाने वाली फिल्म दर्शकों के सामने आने वाली है. इस फिल्म में भी सीरिया गई लड़कियों के साथ होने वाले जुल्मों को दर्शाया जाएगा. इस वेब सीरीज का नाम ‘द फ्रीलांसर’ है. मेकर्स ने ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर मोहित रैना, अनुपम खेर और सुशांत सिंह दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. दर्शकों को यह सीरीज 1 सितंबर को देखने को मिलेगी.

दर्शकों को इस सीरीज में जबरदस्त मसाला देखने को मिलेगा. सीरीज में दिखाया गया है की ISIS के चुंगल से देश की लड़की को कैसे वापस लाया जाता है, उन्हें क्या सहना पड़ता है. कुल मिलाकर यह सीरीज लोगों के मन में गहरा असर छोड़ने वाली साबित होगी.

‘द फ्रीलांसर’ की कहानी बड़ी चुनौती को लेकर सामने लाने वाली होगी. ट्रेलर में दिखाया जाता है कि इस्लाम के नाम पर कैसे एक लड़की को सीरिया ले जाया जाता है. इस केस में ‘द फ्रीलांसर’ यानी मोहित रैना की एंट्री होती है. जो इनायत की बेटी आलिया को वापस लाने का जिम्मा संभालते हैं. अब कैसे ‘द फ्रीलांसर’ सीरिया से आलिया को वापस लाएगा.