नई दिल्ली- भारत ने आज दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 5-2 से आगे हो गई. अब तीसरा वनडे मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा. टीम टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए. सबसे अधिक रोहित शर्मा ने 87 और शिखर धवन ने 66 रन बनाए. जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रन तक ही पहुंच सकी. कुलदीप ने लगातार दूसरे मुकाबले में 4 विकेट झटकते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई. इस तरह भरतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतते हुए 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

कुलदीप यादव ने  लिए 4 विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 324 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 325 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया. रोहित ने नौ चौके और तीन छक्के लगाए. शिखर धवन ने 67 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 66 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी 48 रनों पर नाबाद रहे. रायडू ने 47 और कप्तान विराट कोहली ने 43 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट झटके.

23 रन पर लगा पहला झटका

माउंट माउनगेई के मैदान पर 325 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन 23 रन पर ही पहला झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर मार्टिन गप्टिल को चलता किया. सलामी बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में युजवेंद्र चहल को कैच थमा बैठे. गप्टिल ने 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. 50 के स्कोर पर दूसरा झटका कप्तान केन विलियमसन के रूप में लगा. पारी के 8वें ओवर में विलियमसन ने मोहम्मद शमी के तीन गेंद पर लगातार दो छक्के और एक चौका लगाया. लेकिन 5वीं गेंद पर सीधे बोल्ड हो गए. वह 11 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. कॉलिन मुनरो को चहल ने पगबाधा किया. मुनरो 41 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पूरी न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर ही सिमट गई.