दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि देशी कंपनी एचएएल के विमानों को यूपी में उड़ाया जाएगा।

योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही एचएएल के द्वारा बनाए गए डोजियर विमान चलाए जाएंगे। इनकी सेवाएंं लखनऊ से वाराणसी और आगरा व बरेली के लिए शुरू होगी। यह 19 सीट की क्षमता वाला स्वदेशी विमान है।

लखनऊ में शुरू हो रहे डिफेन्स एक्सपो के बारे में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बजट में छह डिफेन्स कोरीडोर बनाने की बात कही थी जिसमें दो कोरीडोर यूपी में ही बनने जा रहे हें। जिसके लिए प्रदेश ने पहले ही अपनी सहमति दे दी है।