Indigo flight Incident at Ranchi Airport: भुवनेश्वर. झारखंड के राजधानी रांची के एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है. शुक्रवार शाम रांची एयरपोर्ट पर एक दिल दहला देने वाला पल देखने को मिला. भुवनेश्वर से आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे पर उसका पिछला हिस्सा जाके जमीन से टकरा गया. विमान का पिछला हिस्सा टकराने से हड़कंप मच गया.

Also Read This: 13 दिसंबर संसद हमला: CM मोहन माझी ने शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Indigo flight Incident at Ranchi Airport
Indigo flight Incident at Ranchi Airport

जानकारी के अनुसार विमान में सवार करीब 70 यात्रियों को शाम 7.30 बजे अचानक झटका लगा, कई यात्रियों को हल्की चोट आने की खबर है. लेकिन सभी सुरक्षित बच गए.

एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार ने कहा, “लैंडिंग के दौरान पूंछ रनवे से छू गई. सभी सुरक्षित रहे.” विमान को तुरंत ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया क्योंकि उसे टेकऑफ के लिए तकनीकी खराबी माना गया, जिसके कारण विमान संतुलन ठीक से नहीं हो पाया. इस वजह से भुवनेश्वर की वापसी की विमान रद्द हो गई.

Also Read This: पुरी : जगन्नाथ धाम में मंदिर के शिखर पर चीलों के चक्कर लगाने का दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

फंसे हुए यात्रियों ने हालात के हिसाब से खुद को ढाला, कुछ ने प्लान कैंसिल कर दिए, कुछ ने फ्लाइट्स रीशेड्यूल करवाईं . इंडिगो ने इस अफरा-तफरी के बीच यात्रियों के सुविधा के लिए इंतजाम किए. 35 यात्रियों को कार में भुवनेश्वर भेजने की सुविधा उपलब्ध कराए.

टेल स्ट्राइक तब होता है जब मुश्किल लैंडिंग के दौरान प्लेन का पिछला हिस्सा ज़मीन से रगड़ खाता है, अक्सर तेज़ हवा या अचानक नीचे आने की वजह से. यहां, तुरंत जांच से यह पक्का किया गया कि कोई खतरा नहीं है. यात्रियों ने शांत क्रू की तारीफ की, जिससे संभावित घबराहट राहत में बदल गई.

Also Read This: भुवनेश्वर के KISS में 9वीं के आदिवासी छात्र की रहस्यमयी मौत, परिवार ने लगाए हत्या आरोप