IndiGo Share Price: इंडिगो की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को स्टॉक करीब 9% टूट गया. इसी बीच विदेशी ब्रोकरेज UBS ने इस शेयर पर अपनी राय बदलते हुए इसे Buy की रेटिंग दी है. हालांकि, कंपनी के टारगेट प्राइस को घटाकर 6,350 रुपये कर दिया गया है. यानी मौजूदा लेवल से अभी भी लगभग 18% का अपसाइड पॉसिबल है. (Target Price)
Also Read This: AI और Semiconductor का पावरहाउस बनेगा भारत: Tata–Intel की मेगा डील, ₹1.18 लाख करोड़ से बदलेगी तस्वीर

UBS का रुख और बड़ा सवाल (Investment Call)
UBS के मुताबिक, कंपनी FDTL से जुड़े नए नियमों के हिसाब से अपने ऑपरेशंस में बदलाव नहीं कर पाई, जिसकी वजह से यह क्राइसिस शुरू हुई. ब्रोकरेज का कहना है कि लॉन्ग टर्म में कंपनी का आउटलुक पॉज़िटिव है और धीरे-धीरे रिवाइवल दिख सकता है. (Long-Term View)
Also Read This: Warner Bros की डील पर मचा भूचाल: Paramount ने बढ़ाई बोली, Netflix पर दबाव तेज
Jefferies का नजरिया, दिया 7,025 का टारगेट (Jefferies Target)
दूसरी तरफ Jefferies ने इस स्टॉक को Buy की सलाह देते हुए 7,025 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. दिसंबर महीने में यह स्टॉक 15% से ज्यादा गिर चुका है और इसका मार्केट कैप करीब 37,000 करोड़ रुपये घटकर अब 2 लाख करोड़ से नीचे आ चुका है. ऐसे में सवाल बनता है—क्या निवेशक को इसे Sell करना चाहिए? (Sell or Hold)
Also Read This: IndiGo पर एक्शन शुरूः DGCA ने इंडिगो की उड़ानों में 5% कटौती का लिया फैसला; अब यात्रियों को मिलेगी राहत
JM Financial ने कहा—निवेश कम करें (Reduce Exposure)
जेएम Financial का रुख बाकी ब्रोकरेज से थोड़ा अलग दिखा. उसने Indigo पर Investment घटाने की सलाह दी है और शेयर के लिए 5,570 रुपये का Target Price सेट किया है. यानी मौजूदा भाव से करीब 4% की बढ़त ही संभव है. JM के मुताबिक कंपनी पर DGCA की ओर से CEO को भेजा गया Show-Cause Notice शेयर पर Negative Impact डाल सकता है. (Regulatory Impact)
ब्रोकर हाउस का अनुमान है कि FY26 में कंपनी की Earnings लगभग 8-9% तक कम हो सकती हैं. (Earnings Guidance)
Also Read This: Helloji Holidays IPO Listing: फ्लैट एंट्री के बाद शेयर ऊपर चढ़ा, ₹118 से शुरू होकर ₹120 तक पहुंचा
2000 Domestic Flights रद्द, बड़े पैमाने पर असर (Operations Disruption)
Indigo पर पिछले छह दिनों में Operational Crisis लगातार बढ़ी है. 2 दिसंबर से लेकर अब तक एयरलाइन 2000 से ज्यादा Domestic Flights कैंसिल कर चुकी है. इसका असर पूरे देश की एयर सर्विस पर पड़ा है और यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. (Flight Cancellation)
DGCA ने कंपनी के CEO Pieter Elbers को कारण बताओ नोटिस भी भेजा है. (DGCA Notice)
Also Read This: श्री सीमेंट प्रोजेक्ट विवाद: शांत प्रदर्शन में उपद्रव से उठे सवाल, कंपनी ने विरोध को बताया भ्रम फैलाने की कोशिश…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



