हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई की है। क्रेडिट कार्ड रिकवरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी अपने साथियों के साथ इस फर्जीवाड़े खेल को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, बैंक पासपुक, चेकबुक और फर्जी एजेंसी के दस्तावेज जब्त किए है। फिलहाल कुल ठगी की राशि की जांच जारी है।

क्रेडिट कार्ड रोटेशन और फंडिंग स्कीम में निवेश का झांसा

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है, जिसने बैंक एजेंसी का हवाला देकर लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए। गिरफ्तार आरोपी सुमेश शर्मा निवासी स्कीम नं. 78, अटल खेल परिसर के सामने, इंदौर का रहने वाला है। आरोपी खुद को RBL बैंक और IndusInd बैंक की रिकवरी एजेंसियों, Vivid Management Hub India Pvt. Ltd. और Asper BPO Pvt. Ltd. में सुपरवाइज़र बताता था। इसी बहाने उसने लोगों को क्रेडिट कार्ड रोटेशन और फंडिंग स्कीम में निवेश का झांसा देकर करीब 19 लाख रुपये से अधिक की ठगी की।

ये भी पढ़ें: रिश्ता लगने के 12 दिन बाद हुई शादी, सुहागरात के दूसरे दिन ही दुल्हन हुई फरार, हाथ मलते रह गया दूल्हा

मामूली लाभ दिखाकर जीता विश्वास

सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने शुरुआत में कुछ निवेशकों को मामूली लाभ दिखाकर विश्वास जीता और बाद में संपूर्ण राशि हड़प ली। रकम नकद, UPI और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए वसूली गई थी। ठगाई गई रकम को आरोपी ने Kinsen, Dhanhind, Rajhavir, Jvmpay जैसे डिजिटल प्लेटफार्मों के जरिए ट्रांसफर किया और अपने व परिजनों के खातों में जमा किया। क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि सुमेश अपने कई साथियों के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा कर रहा था।

ये भी पढ़ें: ऐसा दोस्त किसी को ना मिलेः विधवा पत्नी से किया ऐसा काम, आरोपी सहित बहन और ड्राइवर पर मामला दर्ज

इन लोगों को बनाया शिकार

पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, चेकबुक और फर्जी एजेंसी के दस्तावेज जब्त किया है। अब तक जिन लोगों से ठगी की पुष्टि हुई है, उनमें महेश यादव, दीपक यादव, प्रतीक जटाले, रानू सोलंकी और योगेन्द्र सिंह पूनिया के नाम शामिल हैं। कुल ठगी की राशि की जांच जारी है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 316(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ में अन्य ठगी नेटवर्क और खातों के खुलासे की भी संभावना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H