हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर पुलिस के आला अधिकारी चिंतित तो नजर आ ही रहे हैं। इसके साथ ही अपने विभाग की खामियों को भी अब पूरा करने के प्रयास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के निर्देश पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने जोन 2 के थाने परदेशीपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हत्या के प्रकरण की डायरी की उन्होंने जांच की। औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे एडिशनल कमिश्नर थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने उनके सामने काजू, बादाम और कोल्ड कॉफी पेश कर दी। 

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने डायरी में कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही थाने पहुंचने के समय उन्होंने पुलिसकर्मियों के वर्दी भी चेक की। उन्होंने पूरे थाने के अंदर साफ सफाई पर भी अपनी नजर घुमाई। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने lalluram.com से खास बातचीत करते हुए बताया कि जोन 2 के सभी थानों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही जब lalluram.com के संवाददाता के वर्दी चेक करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “मेरा पर्सनल मानना है कि जब हम अधिकारियों को 20 हज़ार रुपये वर्दी सिलवाने के लिए मिलते हैं। नीचे के स्टाफ को 5 हज़ार रुपये वर्दी के लिए मिलते हैं। तो दो वर्दी तो अच्छी दिलवा ही सकते हैं। इसके साथ ही पुलिस के पहनावे की छवि भी जनता के बीच जाती है। उसका भी विशेष ध्यान पुलिसकर्मियों को रखना चाहिए। 

परिवहन विभाग में 7 साल से भ्रष्टाचार जारी: अवैध वसूली पर नहीं लगा अंकुश, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लगाया आरोप, 9 जुलाई तक चौकियां बंद नहीं की तो MP में माल ढुलाई होगी बंद

ACP ने आगे बताया कि इस दौरान हल्की-फुल्की खामियां मुझे नजर आई हैं जिसे लेकर उन्हें ठीक करने के निर्देश मैंने दिए हैं। इसके साथ ही बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर भी पुलिस के आला अधिकारी लगातार चिंतित है और क्राइम को कम करने के प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m