![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बाणगंगा पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवालों के बाद अब एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। Lalluram.com की खबर के बाद पुलिस अफसरों ने कहा है कि पूरे मामले की गहराई से जांच होगी। अगर गड़बड़ी पाई गई तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बाणगंगा पुलिस ने एसआई से मारपीट करने वाले जेल प्रहरी विकास डाबी और उसके साथी को हाथ-पैर में पट्टा बांधकर जुलूस निकालने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों को चोटें आई थीं। लेकिन जेल में हुए मेडिकल परीक्षण में किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले। Lalluram.com की खबर के बाद अब एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
इंदौर में SI से मारपीट और बदसलूकी का मामला: पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, Video बनाकर किया था वायरल
पुलिस ने कहा, “रोज MLC रिपोर्ट में हर एंट्री दर्ज होती है, उसे देखा जाएगा। साथ ही यह भी जांच होगी कि जेल प्रहरी के शरीर पर चोट के निशान जेल जाने से पहले कैसे गायब हो गए। सभी पहलुओं की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस का इंतकाम: जेल प्रहरी ने SI को पीटकर जिस थार में बिठाया उसे तोड़ने का वीडियो वायरल, अधिकारी बोले- पकड़ने गए थे तो हुआ एक्सीडेंट
अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर पुलिस की कार्रवाई सही थी, तो मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान क्यों नहीं मिले? क्या पुलिस ने दिखावे के लिए जुलूस निकाला और झूठी चोटों की कहानी बनाई?
जेल प्रहरी की गुंडई! दोस्तों के साथ मिलकर की सब-इंस्पेक्टर की पिटाई, Video Viral होते ही पुलिस ने दबोचा
अब जब मामला जांच के दायरे में आ गया है, तो देखना होगा कि पुलिस की कथनी और करनी में कितना फर्क है। क्या इस पूरे मामले में कोई अफसर जिम्मेदार ठहराया जाएगा? या फिर हमेशा की तरह यह जांच फाइलों में दबकर रह जाएगी?
इंदौर में SI से मारपीट और बदसलूकी का मामला: पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, Video बनाकर किया था वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें