हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दीपावली के अवसर पर भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट और प्रबंधक घनश्याम शुक्ला ने जानकारी दी कि यह महोत्सव सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।

मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस खास अवसर पर कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह, साथ ही नगर निगम आयुक्त और मंदिर प्रशासक शिवम वर्मा उपस्थित रहेंगे। भगवान गणेश को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे, जिन्हें भक्तजन दर्शन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: काम की खबरः इंदौर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान के तहत आज 108 रथों की भव्य रथयात्रा, यातायात डायवर्ट, इन रास्तों पर जाने से बचें

इस विशेष आयोजन के तहत भगवान गणेश की मूर्ति का विशेष अभिषेक और श्रृंगार किया जाएगा। जिससे मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। अन्नकूट महोत्सव में शामिल होने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: सत्ता हस्तांतरण का अद्भुत नजारा: महाकाल ने भगवान विष्णु को सौंपा सृष्टि का भार, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m