हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद से जुड़े फंडिंग मामले में गिरफ्तार अनवर कादरी की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। पुलिस उसे इंदौर जिला कोर्ट में पेश करेगी और आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट से अतिरिक्त रिमांड की मांग करेगी।

पुलिस के मुताबिक, अनवर कादरी पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है। सदर बाजार थाना क्षेत्र में उसने एक घर के अंदर घुसकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से लोगों को डराया-धमकाया था। जांच में पता चला कि बंदूक का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर का है, जो फर्जी बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: लव जिहाद फंडिंग मामलाः वकील का भेष बनाकर पहुंचा था अनवर कादरी, फरारी के पीछे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम की चर्चा, पुलिस का दावा- उन्हें भी दोषी माना जाएगा

अनवर कादरी पर अब तक 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान वह सहयोग नहीं कर रहा है। अनवर को शातिर अपराधी मानते हुए पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है। आज कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी, ताकि धोखाधड़ी और अन्य मामलों में उससे और जानकारी निकाली जा सके।

ये भी पढ़ें: फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी मामलाः आरोपी को डर था एनकाउंटर का, इसलिए किया सरेंडर, कुल 22 मामले दर्ज, पुलिस का खुफिया तंत्र रहा फेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H