हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Auto Expo-2022: मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और पहला ऑटो एक्सपो आज से इंदौर में शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय ऑटो शो में 110 बड़ी कंपनियां अपने गाड़ियों की प्रदर्शनी लगाएंगी। इसके साथ ही 700 से ज्यादा कंपनियां इस शो में पार्टिसिपेट करने इंदौर पहुंच रही हैं। ऑटो एक्सपो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 29 अप्रैल को शामिल होंगे। प्रदेश के इस पहले आटो शो के दौरान हर दिन सुपर कारों की रेस होगी और आयोजन स्थल पर महंगी गाड़ियों की चमक के साथ सराफा चौपाटी के व्यंजनों की महक भी बिखरेगी। इंदौर में एयरपोर्ट के समीप सुपर कॉरिडोर पर ऑटो शो के लिए वातानुकूलित डोम तैयार किए गए हैं। 28 अप्रैल को ऑटो शो का मुख्य उद्घाटन समारोह होगा। इस दौरान  गाड़ियों और उद्योगों की प्रदर्शनी भी लगेगी। 

एमपी BJP कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में आज: मिशन-2023 को लेकर होगा मंथन, शिवराज कैबिनेट में फेरबदल पर भी हो सकता है फैसला, इधर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ करेंगे ग्वालियर दौरा

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इसके माध्यम से डेढ़ लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होने के आसार नजर आ रहे हैं। सभी बड़ी कंपनियों के सीईओ और एमडी लेवल के अधिकारी इस शो में पहुंचेंगे। साथ ही 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे 3 दिन चलने वाला ऑटो शो मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और पहला ऑटो शो होगा।

 बाहर से आने वाले उद्योगपतियों को प्रदर्शनी स्थल पर ही इंदौर के स्वाद से भी रूबरू करवाया जाएगा। शो की मेजबानी कर रहे मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) ने सराफा चौपाटी के दुकानदारों को यहां अपने स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया है। इस ऑटो शो के आयोजन का दूसरा भाग पीथमपुर स्थित नेशनल ऑटो टेस्टिंग ट्रैक (नेट्रिप) पर होगा। एमपीआईडीसी के अनुसार शो के तीनों दिन  28, 29 और 30 अप्रैल को करोड़ों की कीमत वाली सुपर कारों की नेट्रिप ट्रैक पर रेस होगी। प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक रेस होगी। सुपर कारें 350 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार पर दौड़ती नजर आएंगी। कार रेसिंग के इस आयोजन के लिए सुरक्षा से लेकर अग्निशमन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के भी खास प्रबंध किए गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus