हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं। प्रशासन ने पुष्टि करते हुए 18 लोगों को मुआवजा दिया है। फिलहाल 15 लोगों को मुआवजा दिया गया है। बाकी के तीन लोगों का खाता खुलवाकर RTGS किया जाएगा। इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज बुधवार को फिर एक बार शहर का भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला भी बोला हैं।
कलेक्टर बोले- सरकार के सख्त निर्देश है
इंदौर में दूषित पानी पीने से 18 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने 15 लोगों को मुआजवा दे दिया है और बाकी 3 लोगों का खाता खुलवाकर RTGS किया जाएगा। कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो भी नाम सामने आए सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कलेक्टर ने कहा सरकार के सख्त निर्देश है कि मेडिकल रिपोर्ट जिनकी आ रही है, उनकी पुष्टि कर रहे है। कलेक्टर ने बताया कि और भी मेडिकल रिपोर्ट आनी वाली हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से की ये अपील
इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को शहर का भ्रमण किया। उन्होंने मदीना नगर में दूषित पानी की टेस्टिंग की। साथ ही भागीरथपुरा, खजराना, कनाडिया समेत अलग-अलग क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन भाजपा सरकार पर सवाल उठाए। वहीं उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी 11 जनवरी को गंदे पानी को लेकर बड़ा प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा सिंघार ने लोगों से खुद जागरूक होकर वाटर टेस्टिंग करने की बात भी कही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


