हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की 60 फीट रोड सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना की गवाह बनी। आपसी रिश्तों का विवाद इतना हिंसक हो गया कि एक युवक ने युवती के घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवती के भाई की जान चली गई, जबकि युवती और उसकी मां घायल हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस जानकारी के मुताबिक, वेदांत सोलंकी नाम का युवक विधि लखावत के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था। दोनों के बीच चल रहे विवाद ने अचानक खतरनाक मोड़ ले लिया। गुस्से में आरोपी सीधे युवती के घर पहुंचा और बिना कुछ सोचे-समझे चाकू से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: नौवीं क्लास की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने स्कूल टीचर पर लगाए गंभीर आरोप
भाई की मौत
घर के अंदर मचे हड़कंप के बीच विधि और उसकी मां अनीता को बचाने की कोशिश में भाई वेदांश आगे आया, लेकिन आरोपी ने उस पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर हालत में उसे तुरंत अरबिंदो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया।
वीडियो भी बनाया
बताया जा रहा है कि उसने इस दौरान मोबाइल पर लाइव वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस इस वीडियो की सत्यता और परिस्थितियों की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही एरोड्रम थाने के टीआई तरुण भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की गूंज के बीच नेहरू पार्क बना अखाड़ा, छात्राओं के दो गुटों में जमकर मारपीट
जताई जा रही ये आशंका
घर से साक्ष्य जुटाए गए हैं और पूरे मामले की बारीकी से जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में घटना की वजह प्रेम संबंधों में चल रहा तनाव बताया जा रहा है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत और बेचैनी का माहौल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


