हेमंत शर्मा, इंदौर। हरदा में हुए हादसे ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इसका असर यह हुआ है कि चौपाटियों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए नगर निगम की नई समिति 18 फरवरी को सराफा चाट-चौपाटी में जाएगी। वहां व्यापारी संगठनों से बात कर समिति अभिमत देगी। दरअसल यहां की गली बहुत संकरी है और बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। इसलिए तीन दिन पहले ही महापौर ने एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर की अध्यक्षता में समिति बनाई है।

सांसद साध्वी प्रज्ञा के साथ फ्लाइट में नुकसान पहुंचाने की कोशिश, केंद्रीय मंत्री सिंधिया को ट्वीट कर दी जानकारी

एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर ने बताया कि हम 18 तारीख को  सराफा चाट-चौपाटी जाएंगे। सराफा हमारे शहर की धरोहर है। इसलिए वहां क्या बेहतर हो सकता है उस पर विचार किया जाएगा। इसके लिए हमने व्यापारियों को भी बुलाया है। इंदौर निगम आयुक्त ने पहले समिति बनाई थी जिस पर एमआईसी सदस्य ने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि बिना एमआईसी सदस्यों और स्थानीय पार्षदों के समिति जांच कैसे कर पाएगी।

Train Cancelled: 19 से 26 फरवरी तक ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, मेगा ब्लॉक के चलते लिया फैसला

एमआईसी सदस्यों के सवाल उठाने के बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा समिति बनाने का अधिकार निगम आयुक्त को नहीं है। इसलिए दूसरी समिति बनाकर अब अग्नि सुरक्षा की जांच की जाएगी। नई समिति के गठन के बाद 18 को नई समिति जांच करने के लिए सराफा चौपाटी में उतरेगी और अपनी जांच रिपोर्ट बनकर तैयार करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H