सुधीर दंडोतिया, इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के इंदौर दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम आज जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने इंदौर के गीता भवन में भगवान श्रीकृष्ण का पूजन किया। वहीं उन्होंने भगवान का बांसुरी भेंट की है।

इंदौर में जन्माष्टमी का भक्तिमय माहौल

इंदौर में आज जन्माष्टमी का भक्तिमय माहौल दिखेगा। सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। एक साथ पांच हजार बालकों के कृष्ण स्वरूप के दर्शन होंगे। बालकों के साथ उनकी माताएं, मां यशोदा के रूप में मौजूद रहेंगी।

यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से दशहरा मैदान में होगा । कार्यक्रम की थीम मां अहिल्या की कामना, “हर घर कन्हैया -हर मां यशोदा” पर केंद्रित होगा । कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित रहेगा। मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पुष्प वर्षा से स्वागत कर इस अद्भुत अवसर के साक्षी होंगे। कार्यक्रम के दौरान माधवास बैंड की प्रस्तुति होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m