हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने एक ही रात में 1764 आरोपियों को पकड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. एक हजार से ज्यादा पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने अपराधियों के ठिकाने पर दबिश दी. इसके साथ ही अपराधियों को चिन्हित कर उनके अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बावजूद अपराध के ग्राफ में कमी देखने को नहीं मिली थी. अपराधी लगातार अपराध करते नजर आ रहे थे. इसके बाद पुलिस ने अपनी कमर कस ली. 10 दिन की तैयारियों के बाद 1000 पुलिस बल के शहरी क्षेत्र में अलग-अलग जगह छापामार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 1764 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
इसमें जिला बदर बदमाश, वारंटी, सट्टेबाज और चाकूबाज को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी पूर्व में भी अपराधों में लिप्त रहे हैं. इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल किया. रात में ड्रोन से आरोपियों पर नजर रखी. उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया. देर रात तक चले अभियान में 1000 पुलिस बल के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस कार्रवाई के बाद संभवत अपराधियों में खौफ का माहौल बनेगा. इसके साथ ही अपराधियों को चिन्हित कर उनके अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई भी इंदौर पुलिस करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें